देर रात North Goa के Arpora गांव स्थित लोकप्रिय नाइटक्लब Birch by Romeo Lane Goa में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 25 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक आग का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया गया है. मौके पर काम कर रहे स्टाफ समेत कई लोग अंदर ही फंस गए जिससे दम घुटने से सबसे ज्यादा मौतें हुईं.
14 स्टाफ मेंबर्स और 3-4 टूरिस्ट की मौत, 7 लोगों की नहीं हुई पहचान
Goa के पुलिस प्रमुख Alok Kumar ने बताया कि मरने वालों में 14 स्टाफ मेंबर्स और 3 से 4 टूरिस्ट भी शामिल हैं जबकि 7 लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. 6 गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज जारी है. क्लब पिछले साल ही शुरू हुआ था और राजधानी Panaji से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
https://x.com/ANI/status/1997460910584303678?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1997460910584303678%7Ctwgr%5E3f43692339cf5d0f08e5c47b28709a0f6599305d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-1649250110130081681.ampproject.net%2F2510081644000%2Fframe.html
Goa Nightclub Fire Latest Updates
Chief Minister Pramod Sawant आग को काबू में लाने के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि क्लब ने फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया था. CM ने यह भी कहा कि क्लब मैनेजमेंट के साथ उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी जिन्होंने सभी नियम पूरे किए बिना संचालन की अनुमति दे दी. CM ने इस घटना को पीक टूरिस्ट सीजन में बेहद दुखद करार दिया.
PM Modi ने जताया शोक (Goa Fire Accident)
Prime Minister Narendra Modi ने CM Sawant से बात कर स्थिति की जानकारी ली और हादसे को बेहद दुखद बताते हुए मृतकों के परिवारों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजा देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दे रही है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.
सभी नाइटक्लब को जारी होगा नोटिस
स्थानीय MLA Michael Lobo ने कहा कि सभी शवों को Goa Medical College भेज दिया गया है. फायर डिपार्टमेंट और पुलिस ने रातभर ऑपरेशन जारी रखा और पूरे क्षेत्र को सुरक्षित किया. Lobo ने यह भी बताया कि सोमवार को Calangute पंचायत सभी नाइटक्लब को नोटिस जारी करेगी और जिनके पास वैध फायर मंजूरी नहीं होगी उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे.

