जब से नए MD ने पद भार संभाला है, CGMSCL का हाल और बद से बत्तर हो गई है, रितेश कुमार अग्रवाल नए मैनेजिंग डायरेक्टर इनके कार्य शैली पर सवाल उठने लगे है,साहब के टेबल में फाइलों का अंबार है,कोई भी काम अप्रूव नहीं कर रहे है,हाल ही की बात करे तो जनरल मैनेजर टेक्निकल, सिस्टम मैनेजर IT, TPO ये सारे अधिकारी स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर छुट्टी में चले गए है, जनरल मैनेजर को शो काज नोटिस दे दिया गया है, ऐसा क्या काम होता है,वर्किंग स्टाफ को देर रात तक रोका जाता है, महिला स्टाफ को भी देर रात तक रोका जा रहा है, नए मैनेजिंग डायरेक्टर की इस कार्य पद्धति की वजह से CGMSCL फिर से एक बार सुर्खियों में बना है, पेंडिंग काम आगे बढ़ नहीं रहे है, वेंडर और कंपनी वाले चक्कर काट काट कर परेशान है, ऐसा चलता रहा तो पूरी डिमांड एंड सप्लाई चेन फेल हो जाएगा और CGMSCL का पूरा सिस्टम कोलेप्स कर जायेगा,जिसकी वजह से जीवन रक्षक दवाइयों की भयंकर शॉर्टेज होने के संभावना है,शासन प्रशासन समय पर नहीं जागा तो पूरी स्वास्थ व्यवस्था ध्वस्त हो जायेगी,,

