सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार रायपुर में आज दिनांक 10 नवंबर 2025 दिन सोमवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित सप्तशक्ति संगम का भव्य आयोजन किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि डॉ मधुश्री साव जी(विद्या भारती – अखिल भारतीय मंत्री) विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता पाण्डेय जी (विद्या भारती – अखिल भारतीय सह संयोजिका बालिका शिक्षा), शताब्दी पाण्डेय जी (महिला कार्यकारिणी सदस्य, बीजेपी की प्रवक्ता) अध्यक्षता डा. कल्पना चौबे जी (सामाजिक कार्यकर्ता, राष्ट्र सेविका समिति के सेविका ) श्रीमती उत्तरा वर्मा (विद्यालय के प्राचार्य) समस्त दीदीया एवं लगभग 100 माताए उपस्थित थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा मां सरस्वती,भारत माता एवं ओम के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। उसके बाद अतिथियो का स्वागत श्रीमती अमीना साहू दीदी, श्रीमती प्रणिता शर्मा दीदी, श्रीमती आशा राजपूत दीदी, श्रीमती संगीता वर्मा दीदी, श्रीमती ममता लाल दीदी, श्रीमती रुमा सिंह दीदी, श्रीमती सपना अग्रवाल दीदी, श्रीमती अनामिका कटकवार दीदी ने किया तत्पश्चात इस कार्यक्रम की प्रस्तावना श्रीमती शताब्दी पाण्डेय जी ने किया। उसके बाद कुटुम्ब प्रबोधन एवं पर्यावरण के सम्बन्ध में भारतीय दृष्टि के विषय पर मुख्य अतिथि डॉ मधुश्री साव ने प्रकाश डाला। उसके बाद श्रीमती सुनीता पाण्डेय ने भारत के विकास में महिलाओ की भूमिका के बारे में जानकारी दी उसके बाद विशिष्ट माताओ का सम्मान जो नि: स्वार्थ भाव से समाज,देश कल्याण मे कार्य करनेवाली पुत्र-पुत्री की माता है जिनके बेटे दिव्यांग लोगो की सहायता करते है तथा गौ रक्षा का कार्य भी करते हैं और इनके बेटे हमारे विद्यालय के पूर्व छात्र भी है जो विद्यालय के लिए नि: स्वार्थ भाव से कार्य करते हैं एवं संयुक्त परिवार का संचालन करने वाली तथा संयुक्त परिवार का पालन पोषण करने वाली जहां तीन पीढ़ियो का संगम जो एक साथ मिलजुल कर प्रेम पूर्वक रहते है ऐसी माताओ को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित कर वन्दे मातरम् गायन के साथ समापन किया गया।इस कार्यक्रम के प्रमुख श्रीमती ममता लाल दीदी एवं श्रीमती संगीता वर्मा दीदी जी है।

