सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार रायपुर में 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक क्षेत्रीय योगासन, बैडमिंटन, हैंडबाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आज दिनांक 15अक्टूबर को सुबह 11बजे समापन समारोह सम्पन्न हुआ

जिसमें मुख्य अतिथि मान .श्री टंकराम वर्मा जी(कैबिनेट मंत्री – खेल एवं उच्च शिक्षा विभाग) विशिष्ट अतिथि मान.श्री लक्ष्मण राव मगर जी (प्रादेशिक सचिव – सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर) अध्यक्षता मान.श्री मयंक बैस जी (कोषाध्यक्ष – मां सरस्वती बाल कल्याण समिति)मान.श्री देवनारायण साहू जी (संगठन मंत्री – सरस्वती शिक्षा संस्थान)मान.श्री दानी राम वर्माजी (पूर्व प्रांत अध्यक्ष) मान.श्री निश्चय बाजपेयी जी(प्रांतीय सह सचिव – सरस्वती शिक्षा संस्थान)मान.श्री वल्लभ लाहोटी जी(अध्यक्ष- मां सरस्वती बाल कल्याण समिति)मान.श्री प्रकाश सिंह ठाकुर जी (सचिव – मां सरस्वती बाल कल्याण समिति)श्री राघवेन्द्र सिंह ठाकुर जी(सदस्य – मां सरस्वती बाल कल्याण समिति)श्री अजय कुलश्रेष्ठ जी (सदस्य – मां सरस्वती बाल कल्याण समिति) श्री दिवाकर स्वर्णकार जी (प्रांतीय खेलकूद प्रमुख)श्री मानिकराम साहु जी(रायपुर एवं राजिम विभाग के विभाग समन्वयक)श्री गौरीशंकर कटकवार जी(छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांत प्रमुख) श्रीमती उत्तरा वर्मा (प्राचार्य – बालिका विभाग सरस्वती विहार) श्री गिरीश चंद्र वर्मा (प्राचार्य – बालक विभाग सरस्वती विहार रायपुर) उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, भारत माता, एवं ओम के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ।इस क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में चार प्रांत छत्तीसगढ़ प्रांत,मालवा प्रांत, मध्य भारत प्रांत, महाकौशल प्रांत,से कुल 400 भैय्या बहन 40 संरक्षक आचार्य दीदी एवं 25 निर्णायक उपस्थित थे।

समस्त अतिथियो ने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई देते हुए विजेता टीम को अखिल भारतीय मे चयनित होने पर शुभकामनाएं भी दिए। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ शांति पाठ के साथ समापन किया गया। यह जानकारी हमें विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री नेतराम शर्मा ने दी।