जामगांव में सरकारी जमीन पर मुरूम खनन की शिकायत

जामगांव के किसान वेद प्रकाश चंद्राकर पिता तिलक कुमार चंद्राकर ने पाटन के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि उसके खेत के सामने सरकारी भांठा है। उसमें अवैध रूप से खनन कर ठेकेदार को बेचा जा रहा है उस शासकीय भूमि में 7 से 8 फीट गहरा खनन किया जा चुका है। इससे गांव किसानों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा ।

 

 

आसपास का स्थान काफी गहरा होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। शासकीय भूमि को भविष्य में दुर्घटना होने की संभावना देखते हुए मुरूम खनन को रोक लगाने की मांग की है। साथ ही खुदाई से गहरे हुए गड्ढों को भरने की मांग की गई है।