सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या/ बालक सरस्वती विहार रायपुर में आज 3 फ़रवरी 2025 को मां सरस्वती का पूजन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के भैय्या बहनो द्वारा गीत एवं भजन के साथ हुआ। तत्पश्चात पुरोहित के मंत्रोच्चारण द्वारा विधि विधान से मां सरस्वती पूजन एवं हवन यज्ञ किया गया जिसमे यजमान विद्यालय के प्राचार्या डॉ ईरावत भूषण परगनिहा एवं 25 जोड़े के रूप अभिभावक गण उपस्थित थे। साथ में कई दंपतियों ने अपने बच्चों को स्लेट में ॐ अक्षर लिखा कर विद्या आरम्भ भी कराया ।
इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस दौरान विद्यार्थियो ने बस्तर संभाग में चल रहे एकल विद्यालय के लिए समर्पण राशि प्रदान की।यह विद्यालय सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर द्वारा अनेक विद्यालयो से प्राप्त सहयोग राशि से संचालित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्या डॉ ईरावत भूषण परगनिहा ने धन्यवाद ज्ञापित कर प्रसाद वितरण के साथ समापन किया गया।
यह जानकारी हमे विद्यालय के आचार्य श्री नेतराम शर्मा ने दी।