छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राजनीति चरम सीमा पर है,सब प्रत्याशी ऐडी चोटी का जोड़ लग रहे हैं लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं हमारे छत्तीसगढ़ में मुकद्दर दो ही पार्टी का है एक कांग्रेस दूसरी भाजपा लेकिन यह जरूरी है की जो भी जनप्रतिनिधि आए वह कम से कम पढ़ा लिखा हो ,और नेता गिरी नहीं सबको अपना परिवार समझे।
युग न्यूज ने सर्वे किया तो पाया की जनता राजधानी रायपुर के अपराधों से त्रस्त हो गई है, इन अपराधों से वो अब मुक्ति चाहती है, लोगो का तो यह भी कहना है की fir कर के भी कोई फायदा नहीं होता। जबकि भाजपा सरकार का कहना है डबल इंजन सरकार है रोज राजधानी रायपुर में हत्या हो रही तो बाहर का क्या हाल है पता नहीं। इस कारण लोग त्रस्त है।कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे का कहना है की वो रायपुर से क्राइम का खत्मा करने की कोशिश करेंगी।जनता के रुझानों से पाया की जनता दीप्ति दुबे को ही पसंद कर रही और अपने महापौर के रूप में देखना चाह रही है।