नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय की सुरक्षा से निरंतर खिलवाड़ कर रही थाना मौरिस नगर पुलिस के खिलाफ अखिल भारत हिन्दू महासभा 23 सितंबर को डी सी पी कार्यालय सिविल लाइन का घेराव करते हुए प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन का नेतृत्व हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी करेंगे। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू महासभा ने बीती 29 अगस्त को उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त और थाना प्रभारी मौरिस नगर को ज्ञापन देकर दिल्ली विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर चिन्ता व्यक्त की थी।
छात्रा मार्ग और खालसा कॉलेज मार्ग पर बीट अफसर जोगिंद्र पर कुछ रुपयों के लालच में नए नए रेहड़ी पटरी दुकानदारों को दुकान लगवाने का गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जांच करने और सस्पेंड करने की मांग की गई थी। हिन्दू महासभा का दृष्टिकोण है कि बिना सर्वेक्षण – सत्यापन के नए रेहड़ी पटरी दुकानदारों को दुकान लगाने की अनुमति देना दिल्ली विश्वविद्यालय के सुरक्षा तंत्र में सेंध लगाने के समान है। नए दुकानदारों के खिलाफ विश्वविद्यालय अधिकारियों की शिकायत की कीमत पुराने दुकानदारों को चुकानी पड़ती है और उनका रोजगार प्रभावित होता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि ज्ञापन देने के बाद भी विश्वविद्यालय परिसर में नई दुकानों को लगाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आर्ट्स फैकल्टी के पीछे एक और नई रेहड़ी दुकान दो दिन पहले अस्तित्व में आ गई है ।बीट अफसर जोगिंद्र से शिकायत करने पर उसकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती। नए रेहड़ी पटरी दुकानदारों को हटाने और बीट अफसर जोगिंद्र को सस्पेंड करने के लिए 23 सितंबर को डी सी पी कार्यालय का घेराव कर पुलिस उपायुक्त को हिन्दू महासभा अपनी मांगों का ज्ञापन देगी। हिन्दू महासभा के एक अन्य राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता ने कहा कि पुलिस व्यवस्था में सुधार लाने की अपेक्षा नए रेहड़ी पटरी दुकानदारों को संरक्षण देने में अधिक रुचि दिखा रही है, जिसका हिन्दू महासभा पुरजोर विरोध करती है और अपने आंदोलन के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय की पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती है। मेट्रो रेहड़ी पटरी दुकानदार कल्याण संगठन के केंद्रीय महामंत्री थम्पी विद्रोही द्रविड़ ने हिन्दू महासभा के आंदोलन का समर्थन करते हुए प्रदर्शन में सैकड़ों रेहड़ी पटरी दुकानदारों के शामिल होने का ऐलान किया।