सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालिका/बालक सरस्वती विहार रायपुर में आज दिनांक 02/08/2024 को रसायन के जनक डॉ प्रफुल्ल चंद्र राय के जयंती के उपलक्ष्य में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती दीपिका सोनी (डायरेक्टर आफ रायल कान्वेंट) अध्यक्षता डॉ अर्चना (रसायन के प्रोफेसर साइंस कालेज) विशेष अतिथि डॉ एम एस गुप्ता (गणित के प्रोफेसर साइंस कालेज)श्री लखन लाल बानी (केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक)श्री मती सुनिता सेन (रायल कान्वेंट में शिक्षक)श्री पोषण साहू (भौतिक व्याख्याता) श्री प्रकाश सिंह ठाकुर (समिति के सदस्य) एवं विद्यालय के प्राचार्यों डॉ सुश्री ईरावत भूषण परगनिहा उपस्थिति थे।इस आयोजन में रंगोली प्रतियोगिता , चित्रकला प्रतियोगिता, विज्ञान माडल एवं विज्ञान प्रशन मंच का आयोजन किया गया जिसमें 110 भैय्या बहनो ने भाग लिया।
जिसमें प्रथम आने वाले भैय्या बहनो को पुरस्कृत भी किया गया। अतिथियो ने सभी भैय्या बहनो को एक लक्षय लेकर लक्षय हासिल करने के लिए आशीर्वाद दिया।
इस आयोजन का मंच संचालन विद्यालय के दीदी आकृति तिवारी ने की। अंत मे सभी अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापन विज्ञान प्रमुख श्री संजय बरवे ने दी। कार्यक्रम के अंत में शांति पाठ के साथ समापन किया गया।