रायपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज जी का जन्मदिन बच्चो के साथ मनाया गया।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव पंकज मिश्रा ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी के जन्मदिन की पूर्व बेला पर अपने निवास मे बच्चो के बीच केक काटा और फिर बच्चो मे कॉपी,पेन,पेंसिल,स्केल,रबर,शार्पनर,वितरित किया तदुपरांत बच्चो को केक,नास्ता,मिठाई,बिस्कुट,चॉकलेट भी वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम मे बच्चों के बीच दीपक बैज जी बहुत प्रसन्न दिखे।प्रदेश सचिव पंकज मिश्रा ने आगे कहा की प्रदेश अध्यक्ष जी पूरी मुखरता के साथ जनता की आवाज बन कर उनके हक की लड़ाई पूरी निडरता के साथ लड़ रहे है और आने वाले समय मे उनकी जीत सुनिश्चित है क्योकि सच परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं।

ईश्वर उन्हें जनता के हक की लड़ाई लड़ने की शक्ति प्रदान करते हुए उन्हें उत्तम स्वास्थ व दीर्घायु जीवन प्रदान करे।

इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संजू ठाकुर ,संतोष राव,गोपी जाल,हेमंत पटेल ,जितेन्द्र यादव,नरेश नवानी ,वोकेश देवांगन ,मोहम्मद तहसीन,पंकज ठाकुर,पारस धीवर,विनायक तिवारी,निर्मल बाग आदि उपस्थित थे।
