सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार बालक/बालिका रायपुर में आज दिनांक 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना चौबे(अर्थशास्त्र लेखिका एवं वक्ता) विशेष अतिथि श्री प्रकाश सिंह ठाकुर (मां सरस्वती बाल कल्याण समिति के सचिव) अध्यक्ष श्री किशोर तारे (साहित्यकार, इतिहासकार) श्री राघवेन्द्र ठाकुर (समिति के सदस्य) डॉ अजय कुलश्रेष्ठ (समिति के सदस्य) श्रीमती उत्तरा वर्मा (कन्या विद्यालय के प्राचार्या) श्री गिरीश चंद्र वर्मा (बालक विद्यालय के प्राचार्य ) उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती में दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वन्दना के साथ हुआ । उसके बाद समस्त भैय्या बहनो द्वारा गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गीत,भाषण,भजन प्रस्तुत किए। उसके बाद समस्त भैय्या बहनो द्वारा समस्त आचार्य एवं दीदीयो को स्वस्तिवाचन मंत्रोच्चारण के साथ तिलक लगाकर एवं आरती कर अतिथियो के द्वारा श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मानित किया।

उसके बाद समस्त अतिथियो नेभी अपने उद्धबोधन में गुरु के महिमा का बखान किया है। कार्यक्रम के अंत में कन्या विद्यालय के प्राचार्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर शांति पाठ के साथ समापन किया गया