रायपुर। तिल्दा से गजानंद ऐप के नाम से सट्टा संचालित कर रहे पिता – पुत्र को तिल्दा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में नंदलाल लालवानी और बब्बन लालवानी बताया गया है जिनमें बब्बन लालवानी तिल्दा के वार्ड नंबर 03 से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर पार्षद बना है
जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी गजानंद एप के जरिए ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी नंदू लालवानी मुख्य संचालक की भूमिका निभा रहे थे और राज्यभर में सट्टा पैनलों का वितरण कर रहे थे।पुलिस ने छापेमारी कर अब तक इस गिरोह से जुड़े कुल 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। गजानंद एप की मदद से देशभर के कई हिस्सों में सट्टा खिलाया जा रहा था। साथ ही, लेन-देन के लिए इस्तेमाल किए गए 600 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है, जिनके माध्यम से करोड़ों रुपयों का अवैध लेन-देन हुआ
सट्टेबाजी से जुड़े इन आरोपों ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है, क्योंकि नंदू लालवानी तिल्दा नगर पालिका परिषद में बीजेपी के पार्षद हैं और लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद पार्टी की छवि पर भी सवाल उठने लगे हैं