स्वास्थ्य विभाग का एक और कारनामा ब्लाक चिकित्सा अधिकारी मनोज किशोरे दुर्गकोंदल कांकेर मर्चुरी कैबिनेट बॉक्स 8 पिस का जेम पोर्टल से टेंडर हुआ था,टेंडर क्रमांक है GEM/2025/B/6119475 (दिनांक 07-04-2025)जिसमें एक ही ब्रांड *infinity murtury cabinet box* को पेयर करवाकर तीन अलग अलग फर्म को टेंडर डलवाया जाता है,1.मॉडल ग्रुप, 3.नेशनल ट्रेडर,3.श्री ग्रुप ऑफ कंपनी
यही तीनो कंपनी L1, L2 ,L3 में आ जाते है,जिनका ब्रांड एक है oem एक है ,अन्य बिडर को डॉक्यूमेंट इवैल्यूएशन में ही बाहर कर दिया जाता है,बाकी बीडरो का कहना है,की दावा आपत्ति की निर्धारित समय के दौरान कुछ डॉक्यूमेंट जिसकी वजह से उन्हें टेंडर में अपात्र घोषित किया गया है,सबमिट करना चाहा तो उनकी सुनवाई नहीं की गई, बाक़ी बीडरो का रेट 11 से 12 लाख के बीच था लेकिन दोगुने रेट से ज्यादा 2878400 मॉडल ग्रुप L1 में तथा नेशनल ट्रेडर 3097600 को L2 में एवं श्री ग्रुप ऑफ कंपनी को 3253744 L3 में रखा गया जो किसी एक ही व्यक्ति से तीन अलग अलग फर्म के नामों से बीड डलवाया गया लेकिन ब्रांड नेम और oem एक होने की वजह से पकड़ में आए है ।
एक ओर जहां सरकार सुशासन तिहार मना रही है,स्वास्थ्य विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए DPDMIS ( ड्रग प्रोक्योरमेंट एंड डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम) पोर्टल को सार्वजनिक कर दिया गया है cgmscl के अधिकारियों पर लगातार eow का शिकंजा कसा जा रहा है साथ ही भारत सरकार ने भी टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से GEM (गवर्मेंट ई मार्केटप्लेस) लाया ये सब के बावजूब भी अधिकारी कर्मचारी इसका तोड़ निकाल ले रहे है,और खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे है, बाक़ी बीडरो ने इसकी शिकायत GEM उच्चाधिकारी , राज्य सरकार तथा इस मुद्दे को सुशासन तिहार में भी उठाने के बात कह रहे है,ताकि टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार बंद हो,निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा रहे योग्य कैंडिडेट जो कि कम दर में उच्च गुणवत्ता सामग्री सप्लाई कर सकते है उन्हें मौका मिले।