छत्तीसगढ़ में भी अब सुरु हो गया है, बॉलीवुड फिल्में बनाने का काम, और उसकी सुरुआत कर चुके है, मोहोबिया फ़िल्म्स, के ओनर, प्रोड्यूसर, श्री प्रकाश महोबिया और संजय बुंदेला जी ने, अपनी आगामी फ़िल्म श्री रामायण कथा से, ये नई शुरुआत आने वाले वक़्त में छत्तीसगढ़ के कलाकारो के साथ साथ छत्तीसगढ़ को भी एक नई दिशा की ओर ले जा रहा है, फ़िल्म श्री रामायण कथा को डिरेक्टर किया है, छत्तीसगढ़ के जाने माने दबंग डायरेक्टर कहे जाने वाले अभिषेक सिंह जी ने,इनकी इस मेहनत से साफ नजर आता है, अब छत्तीसगढ़ फ़िल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड से दूर नही है, मोहोबिया फ़िल्म्स की ये पहली फ़िल्म है, और आने वाले कुछ फ़िल्मे और भी है, वही डायरेक्टर की बात करे तो, अभिषेक सिंह जी, तो हर बार कुछ नया दिखया है, उनकी सोच छत्तीसगढ़ के बाकी निदेशकों से बिल्कुल अलग है, जो रिश्क लेने से कभी पीछे नही हटते, इस लिए उन्हें छत्तीसगढ़ के दबंग डायरेक्टर कहा जाता है, जो अपनी पहली ही फ़िल्म से अपनी एक पहचान बनी है, हर बार की तरह एक बार फिर कुछ नया और कुछ अलग लेकर आ रहे है, छत्तीसगढ़ का इतिहास लिखने, छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी फ़िल्म, श्री रामायण कथा, छत्तीसगढ़ के इतिहास में छत्तीसगढ़ी में रामायण जैसा इतिहास बनाया है, अभिषेक सिंह जी ने, जो कि वाकई में एक बहुत बड़ी बात है, छत्तीसगढ़ के लिए, उनकी ये सोच ही आज उन्हें इस मुकाम तक ला कर खड़ा किया है, और श्री रामायण कथा, के प्रोड्यूसर है, श्री प्रकाश महोबिया जी, और संजय बुंदेला जी, मोहोबिया फ़िल्म्स के बैनर तले बनी ये फ़िल्म, अपने आप मे एक इतिहास है, और हमे उमीद है, की ये छत्तीसगढ़ का भी इतिहास ही साबित होगा, क्योंकि जिस तरह रामायण अपने आप मे बहुत बड़ा सब्जेक्ट है, वैसे ही, इस फ़िल्म का बजट है, माना जा रहा है, छत्तीसगढ़ की सबसे बडे बजट की फ़िल्म होगी श्री रामायण कथा, इतना बड़ा रिश्क उठाया है, फ़िल्म के प्रोड्यूसर ने सिर्फ आप सबके बीच एक अच्छी फ़िल्म लाने के लिए, ग्रेट प्रोड्यूसर प्रकाश जी और संजय जी, वही इस फ़िल्म बॉलीबुड के कई बड़े सितारे देखने को मिलेंगे आपको, और साथ ही, छत्तीसगढ़ के भी कई कलाकारों प्रोड्यूसर ने अपनी बॉलीवुड फ़िल्म में मौका दिया है, जिससे येहा के कलाकारों को भी एक अलग पहचान मिल सके, प्रोड्यूसर की ये सोच तारीफ के काबिल है, श्री रामायण कथा, का बस t ही आने के बाद से लोगो मे एक अलग उमंग देखने को मिला, जिस तहर की मेकिंग देखी जा रही है, फ़िल्म की तो पूरी फ़िल्म कितनी अच्छी होगी, और फ़िल्म के बजट का भी अंदाजा आपको बस ट्रैलर देख के ही लग गया होगा, श्री रामायण कथा, की शूटिंग, छत्तीसगढ़ के साथ – साथ मुंबई, और गुजरात मे भी की गई है, श्री रामायण कथा, का BTS ट्रेलर आप देख सकते है, BTS में आपको देखने मिलेगा श्री रामायण कथा, की मेकिंग, और बहुत जल्द ही आपको आपके नजदीक सिनेमा घरों में पूरी रामायण कथा भी देखने को मिलेगी, तो साथियों, और छत्तीसगढ़ के राम भक्तो, एक बार फिर से, तैयार हो जाओ अपन बोली भाखा में, बने राम जी के इतिहास ला देखे बर, श्री रामायण कथा मा, जय जोहार🙏🏻🙏🏻🙏🏻