देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बेटे अंनत अंबानी अक्सर चर्चा में रहते हैं. इन दिनों वह जामनगर से द्वारका तक 140 किलोमीटर की पैदल यात्रा के लिए चर्चा में हैं।
हालांकि, इसी बीच इस यात्रा के दौरान की ही एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, यात्रा के दौरान ही अनंत अंबानी ने लगभग 250 मुर्गियों को दोगुनी कीमत देकर खरीदा है. चलिए जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है.
मुर्गियों को बचाने की अनूठी पहल
दरअसल, अपनी पैदल यात्रा के दौरान अनंत अंबानी ने देखा कि एक ट्रक में 250 मुर्गियों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा है. उन्होंने तुरंत उस गाड़ी को रुकवाया और ड्राइवर से बात करके मुर्गियों को दोगुनी कीमत देकर खरीद लिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब हम इन्हें पालेंगे. अनंत ने एक मुर्गी को हाथ में लेकर आगे बढ़ते हुए “जय द्वारकाधीश” का नारा भी लगाया.
धार्मिक स्थलों पर आशीर्वाद लेते हुएभास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अनंत की यात्रा के पांचवें दिन वह वडत्रा गांव के पास विश्वनाथ वेद संस्कृत पाठशाला पहुंचे, जहां उन्होंने संस्थापक मगनभाई राज्यगुरु के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद खंभालिया के फुललीया हनुमान मंदिर में भरतदास बापू ने उनका शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. बापू ने अनंत को भगवान द्वारकाधीश की फोटो भेंट की, जिसे उन्होंने हाथों से लेकर आशीर्वाद के रूप में स्वीकार किया.10 अप्रैल को द्वारका में मनाएंगे जन्मदिनअनंत अंबानी ने अपनी यात्रा 28 मार्च को जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू की थी. वह 10 अप्रैल को अपना 30वां जन्मदिन द्वारका में मनाएंगे. लोगों को परेशानी न हो, इसलिए वह रात के समय यात्रा कर रहे हैं.मीडिया से बात करते हुए अनंत ने कहा, “मैं हमेशा कोई भी काम शुरू करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करता हूं. युवाओं से मेरा संदेश है कि वे भगवान पर विश्वास रखें, क्योंकि जहां भगवान हैं, वहां चिंता की कोई बात नहीं.”