सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या/बालक सरस्वती विहार रायपुर में दिनांक 28 फरवरी 2025 , दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। भारतीय वैज्ञानिक सी,वी, रमन की खोज रमन प्रभाव विज्ञान के क्षेत्र में एक अप्रतिम योगदान है।इनके इसी योगदान को सदैव याद रखने एवं आज के युवाओं में वैज्ञानिक रूचि जागृत करनें के उद्देश्य से विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यालय के प्राचार्या डॉ ईरावत भूषण परगनिहा एवं समस्त आचार्य एवं दीदीया उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ उसके बाद विद्यालय के भैय्या बहनो द्वारा कुछ त्वरित प्रयोग जैसे आक्सीजन की उपस्थिति, अम्ल क्षार अभिक्रिया,वायु दाब, विस्थापन अभिक्रिया आदि का प्रदर्शन बड़ी कुशलता से किया गया। विद्यालय के प्राचार्या ने भी एक प्रयोग आक्सीजन की उपस्थिति में वस्तु जलती है तथा पानी में मोमबत्ती कैसे जलती है।
इसी तरह विद्यालय के आचार्य एवं दीदीयो ने भी अनेक प्रयोग करके दिखाया एवं दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली विज्ञान से संबंधित वस्तुएं जैसे वाशिंग मशीन, टेलीस्कोप, मोबाइल, ट्रेन,पंखा आदि के संबंध में भैय्या बहनो को जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन आकृति तिवारी एवं श्रीमती ज्योति देवांगन दीदी ने किया। कार्यक्रम के अंत में शांति पाठ के साथ समापन किया गया।