राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक गांव के कमरे में तीन अधजली लाशें मिलीं. पूरा का पूरा परिवार एक साथ खत्म हो गया. कमरे का नजारा देख लोगों के होश उड़ गए. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को जांच के बाद पता चला कि घर में गैस सिलेंडर का पाइप फटा हुआ है. यानी, गैस की वजह से ही कमरे में आग लगी. अब पुलिस इस मामले में जांच करेगी कि यह यह मामला आत्महत्या का है या किसी ने इनकी हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस को कमरे के बाहर से सिलेंडर भी मिल गया है.
गौरतलब है कि यह घटना बसंतपुर थाना अंतर्गत भंवरमरा गांव में घटी. किसी ने 27 दिसंबर को सुबह पुलिस को सूचना दी कि एक घर में तीन लाश जली हुई हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. यहां जांच में पता चला कि ये लाशें भागवत सिंहा, पत्नी तामेश्वरी और बेटी भाव्या की हैं. पुलिस ने कमरे की जांच के बाद तीनों के शवों को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए. फोरेंसिंक टीम ने देखा कि घर में रखे गैस का पाइप फटा हुआ है. इसलिए आग गैस रिसाव की वजह से ही लगी. गैस का पाइप किचन से होते हुए कमरे तक गया है. इस बात ने पुलिस को भी हैरान कर दिया. पुलिस अब इस मामले में दो पहलुओं पर काम करेगी. एक, क्या यह मामला आत्महत्या का है, दूसरा, क्या किसी ने इस परिवार की हत्या की है.