हरियाणा में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. दूसरी ओर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम (Election Results) के लिए 90 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है और परिणाम आने भी शुरू हो गए हैं. मेवात के नूंह से कांग्रेस पार्टी को पहली जीत हासिल हुई है. यहां से कांग्रेस के आफताब अहमद ने अपने निकट प्रतिद्वंदी ताहिर हुसैन को 46963 वोटों के अंतर से हराया है. बीजेपी उम्मीदवार यहां तीसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस शुरुआती बढ़त के बाद अब बीजेपी से पीछे नजर आ रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का कहना है कि हरियाणा को लेकर आ रहे रुझानों को लेकर हम हैरान हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर में हमारे लिए अच्छी खबर है. हालांकि, हमें अंत तक इंतजार करना चाहिए. इस बीच पानीपत में कांग्रेस एजेंट द्वारा वोटिंग मशीनों में धांधली का आरोप लगाए जाने के बाद पानीपत सिटी विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती रोक दी गई है. ऐसे में एग्जिट पोल्स के परिणाम गलत साबित होते हुए नजर आ रहे हैं. लगभग सभी एग्जिट पोल्स ने कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाया था. पांच अक्टूबर को हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 67.90 प्रतिशत वोटिंग हुई. मतगणना की सबसे तेज जानकारी आप यहां देख सकते हैं.