राजधानी सहित कुछ जिलों में आज सुबह से घने काले बादल छाए हुए है, दुर्ग जिले के कुछ हिस्से सुपेला, भिलाई-3, रिसाली, मरोदा और टॉउनशिप में तेज बारिश (Weather Alert) हुई है। खंड वर्षा की वजह से कुछ क्षेत्र में नमी और कुछ क्षेत्र में उमस और गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर तक प्रदेश के कई संभागों में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
रायगढ़। प्रदेश में लगभग कुछ दिनों से खंड वर्षा हो रही है। जिससे प्रदेश के कई संभागों के कुछ जिलों में तेज बारिश हो रही है। वहीं कुछ जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना बनी हुई हैं। वहीं आज रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया की कार पर (Weather Alert) बिजली गिरी। इस घटना में सांसद राठिया बाल-बाल बच गए है। सांसद राठिया सराईपाली के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने गए थे वहीं यह हादसा हो गया जिसमें उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। जब आकाशीय बिजली गिरी सांसद कार में बैठे थे उनको मामूली चोट आई है। सांसद राठिया का नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि, बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति झूलस गया है। उसका इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है। बिजली गिरने के समय सांसद कार पर ही मौजूद थे, वे बाल-बाल बचे और सुरक्षित हैं।
वहीं मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने की संभावना जारी की थी।बता दें कि दो दिन पहले ही राजनांदगांव में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें चार स्कूली बच्चे भी शामिल थे।