( मंत्रो उच्चार के साथ गुरुपूर्णिमा उत्सव) सरस्वती शिशु मंदीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालिका/बालक सरस्वती विहार दिनांक 22-07-2024 को गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया गया ।
जिसमे अतिथि के रूप मे श्री वल्लभ लाहोटी ( समिति के अध्यक्ष) श्री महेश बैस ( पूर्व व्यवस्थापक ) श्री निर्मल अग्रवाल ( समिति के कोषाध्यक्ष) श्री अवधेश दानी ( समिति के सदस्य ) माया परगनिहा ( विद्यालय के सेवा निवृत्त दीदीजी ) एवं विद्यालय के प्राचार्या सुश्री इरावत भूषण परगनिहा उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। उसके बाद माया परगनिहा दीदीजी का विदाई समारोह माँ सरस्वती बाल कल्याण समिति द्वारा एवं विद्यालय के प्रचार्या एवं समस्त आचार्य दीदीयो के द्वारा किया गया। उसके बाद समस्त आचार्य एवं दीदीयो को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर मंत्रो उच्चार के साथ तिलक लगाकर श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।