१२ जनवरी २०२४ *विवेकानंद जयंती के अवसर पर संपूर्ण देश में स्वावलंबी भारत अभियान के अंर्तगत “युवा उद्यमिता दिवस”* मनाया।
राजधानी रायपुर में श्री रामकृष्ण विद्यालय (विवेकानंद आश्रम परिसर) एवं सरस्वती शिशु मंदिर (देवेंद्र नगर) रायपुर, छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम संपन्न हुए ।
श्री रामकृष्ण विद्यालय में बच्चों एवम शिक्षको ने रैली में भाग लिया ।
*श्री जगदीश पटेल* (प्रांत समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान) ने युवाओं से स्वावलंबन का मार्ग चुनने एवं देश को उन्नति के पथ पर ले जाने का आवाहन किया, एवं स्वच्छता और जल बचाओ अभियान के बारे में अवगत कराया।
*डॉ मंजिरी बक्षी* (प्रांत विचार विभाग प्रमुख, स्वदेशी जागरण मंच) ने बताया की कैसे पढ़ाई के साथ पैसों की बचत करे या पैसा कैसे कमाना संभव हो सकता है और इसके लिए क्रिएटिविटी का उपयोग करने का आग्रह किया।
*श्रीमती सुमन मुथा जी* (प्रांत सह समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान) ने शिक्षकों एवं युवाओं को mysba.co.in पर वालंटियर्स बनाया एवं ज्यादा से ज्यादा की संख्या में इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में
*श्री दिग्विजय भाकरे* (प्रांत कार्यालय प्रमुख) एवं
*श्री अश्विन प्रभाकर* (महानगर सह संयोजक ) उपस्थित रहे।
श्री रामकृष्ण विद्यालय के कार्यक्रम एवं रेली में डायरेक्टर श्री विवेक तिवारी जी, प्राचार्या श्रीमती पुष्पा तिवारीजी, डो.योगेश तिवारी, विवेकानंद केन्द्र के श्री सुनील कुशवाहा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
सरस्वती शिशु मंदिर के कार्यक्रम में शाला समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक त्रिपाठी जी , प्रधानआचार्य श्री धीवर जी, श्रीमती सुलक्षणा शर्मा सहित सभी आचार्य एवं दीदी गण उपस्थित रहे।