विकासखंड उदयपुर स्थित अदानी कोल् माइंस की फर्जी ग्राम सभा के माध्यम से वनांचल क्षेत्र के जनता को गुमराह कर सक्षम अधिकारी एवं पुलिस विभाग की दबाव से आए दिन की जा रही दमनकारी नीतियों के विरोध में हसदेव बचाओ आंदोलनकारी ने 7 जनवरी को क्रमशः केंद्र एवं राज्य शासन समेत पूर्ववर्ती कांग्रेस पार्टी का विरोध करते हुए तत्काल वनों की अंधाधुंध कटाई को रोके जाने का मांग किया हैl अनेक संगठनों ने वनों की अवैध कटाई के संदर्भ में आंदोलनकारी के अपने सहमति प्रदान करते हुए उनकी इस लड़ाई में साथ दिए जाने का वादा करते हुए फर्जी ग्राम सभा की उच्च स्तरीय जांच कर स्थानीय मूल आदिवासियों की सहमति से ही कोई भी कार्य अथवा परियोजना को क्रियान्वित अथवा स्थगित किए जाने पर अपनी सहमति व्यक्त किया है lउधर किसान कल्याण संगठन के द्वारा भी हसदेव बचाओ अभियान में अपनी सहमति व्यक्त करते हुए वनों की कटाई को रोके जाने का स्थानीय पुलिस प्रशासन या राजनीतिक दलों का विरोध करते हुए तत्काल वनों की कटाई किए जाने का विरोध प्रकट किया हैl रायपुर शंकर नगर से आलोक शुक्ला ने कहा कि प्रकृति का विनाश कर मानव अपना विकास कर आदि से आनंद कॉल तक कुशल जीवन नहीं जी सकता ?उन्होंने वस्तु स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें पर्यावरण खनिज संपदा के साथ जल जंगल जमीन को सुरक्षित रखते हुए जीवन जीने की संसाधनों का रक्षा सुरक्षा करते हुए कल कारखाने उद्योग फैक्ट्री की स्थापना करना चाहिए !ताकि प्रकृति अपनी संतुलन बनाए रखें !जिससे जान माल की हानि भविष्य में ना हो सके! किसान कल्याण संगठन के प्रदेश सलाहकार भरत लाल गुप्ता अध्यक्ष नीलकंठ राजवाड़े रोहित सिंह paikra शिवचरण मनोहर प्रजापति हरीश कुमार paikra समेत 51 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने वनों की रक्षा हेतु अपना समर्थन ज्ञापित किया है।
प्रदेश के अलग-अलग संगठनों स्वयंसेवी संगठनों प्रदेश मीडिया समेत शासन प्रशासन की उपस्थिति में पुरजो र विरोध करते हुए अंबानी अदानी द्वारा किए जा रहे बलपूर्वक कार्यवाही तथा नियमों को नजर अंदाज करते हुए लंबे समय से आदिवासी वनवासियों के शोषण को राजनीतिक संरक्षण दिए जाने पर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया lमहिलाओं का जन आक्रोश से समस्त महिलाएं उत्तेजित एवं निराश पाई गई l किसी भी कीमत पर मनमानी नहीं किए जाने एवं वनों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार क्षेत्रवासी अब अपनी मांग पर पुरजोर विरोध प्रग ट करते हुए जमीन नहीं दिए जाने व वनों को काटने से बचाए जाने का अभियान लंबे समय तक संघर्ष किए जाने का बीड़ा उठाया हैl पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह बेरिकेट लगाकर आंदोलनकारी को रोके जाने का प्रयास किया गया !बावजूद इसके जन सैलाब को देख पुलिसकर्मी को भी रास्ता क्लियर करना पड़ा l जिससे हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति 10:00 बजे से सा य कॉल 8:00 बजे तक देखने को मिला !रोहित सिंह किसान कल्याण संघ के अध्यक्ष ने दादरिया ,बा यर गीत प्रस्तुत कर स्थानीय वनवासियों का मनोरंजन करते हुए वनों की कटाई से दुख व्यक्त कियाl