रायपुर: सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती विहार, रायपुर में आज 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस गरिमामय समारोह में शिक्षा, समाजसेवा और प्रशासन जगत की कई नामचीन हस्तियां अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं।

मुख्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री एम.एल. नथानी (पूर्व सहायक आयुक्त, GST विभाग), श्री देवेन्द्र गोस्वामी (स्थानीय संपादक, पत्रिका प्रेस), डॉ. कल्पना चौबे (सामाजिक कार्यकर्ता), डॉ. सन्नी सिकरवार, और श्री अरुण कुमार वर्मा उपस्थित थे। साथ ही सरस्वती शिक्षा संस्थान के प्रादेशिक सचिव श्री लक्ष्मण राव मगर, पूर्व अध्यक्ष श्री बद्रीनाथ केसरवानी सहित प्रबंध समिति के अन्य पदाधिकारी, प्राचार्य श्रीमती उत्तरा वर्मा और प्रभारी प्राचार्य श्री गिरीश चंद्र वर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
देशभक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का संगम
समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण और मां सरस्वती व भारत माता के पूजन के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया:
- सांस्कृतिक कार्यक्रम: भैया-बहनों ने देशभक्ति पर आधारित हिंदी व अंग्रेजी भाषण, एकल गीत और भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
- शारीरिक प्रदर्शन: “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क” के मंत्र को चरितार्थ करते हुए छात्रों ने डंड योग, पताका योग, लेजिम, डंबल और योगासन के साथ साहसिक प्रदर्शन किए।
शिक्षा के साथ संस्कार का केंद्र
अपने संबोधन में अतिथियों ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि:
आज के युग में केवल शिक्षा ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि संस्कारों का होना अनिवार्य है। सरस्वती शिशु मंदिर एक ऐसा संस्थान है जहाँ बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उत्कृष्ट जीवन मूल्य और संस्कार सिखाए जाते हैं।”
पुरस्कार वितरण एवं समापन
समारोह के दौरान पिछले शैक्षणिक सत्र में कक्षा पहली से बारहवीं तक प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रभारी प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और ‘वन्दे मातरम्’ के सामूहिक गान के साथ हुआ। अंत में सभी उपस्थित जनों को प्रसाद वितरण किया गया।