रायपुर: 10 जनवरी को जुटेगा छात्रों का हुजूम, अंतरराष्ट्रीय मोटीवेटर सैयद सईद अहमद देंगे सफलता के मंत्र

By Pallav shrivastav

रायपुर। छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन द्वारा आगामी 10 जनवरी को राजधानी के शहीद स्मारक भवन में छात्रों और अभिभावकों के लिए एक विशेष मोटिवेशनल कार्यशाला “अपना मुकाम पैदा कर” का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटीवेटर सैयद सईद अहमद मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे, जो कुरान और हदीस की रोशनी में छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।
लक्ष्य: ड्रीम, बिलीव और अचीव
छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद अकील अहमद ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों में ‘सपने देखने, मेहनत पर विश्वास करने और सफलता हासिल करने’ का जज्बा पैदा करना है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए एक सुनहरा अवसर है जहाँ वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक से सीधे संवाद कर सकेंगे।


इन विषयों पर होगा विशेष मार्गदर्शन:
कार्यशाला के दौरान छात्रों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षित किया जाएगा:

  • परीक्षाओं की तैयारी के प्रभावी तरीके।
  • लक्ष्य निर्धारण (Goal Setting) और करियर चुनाव।
  • परीक्षा के डर, दबाव और कन्फ्यूजन से मुक्ति।
  • शिक्षा के साथ बेहतर ‘तरबियत’ (संस्कार)।
  • छात्रों की सफलता में अभिभावकों की भूमिका।
    स्कूलों और मस्जिदों से विशेष अपील
    फाउंडेशन ने प्रदेश के सभी स्कूलों के प्राचार्यों से अपील की है कि वे छात्रों को इस कार्यशाला में शामिल होने के लिए प्रेरित करें और उस दिन कोई अन्य महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधि न रखें। साथ ही, मस्जिदों के मुतवल्ली और इमामों से भी गुजारिश की गई है कि वे नमाज के दौरान इसका ऐलान करें ताकि अधिक से अधिक परिवार इसका लाभ उठा सकें।
    पंजीयन प्रक्रिया और समय
  • दिनांक: 10 जनवरी
  • समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
  • स्थान: शहीद स्मारक भवन, रायपुर
  • सुविधाएं: प्रतिभागियों के लिए लंच और स्नैक्स की व्यवस्था रहेगी।
    नोट: सीटें सीमित हैं। इच्छुक छात्र और अभिभावक प्रमोशन पोस्टर पर दिए गए QR कोड को स्कैन करके या गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं। अधिक जानकारी या रजिस्ट्रेशन लिंक के लिए व्हाट्सएप नंबर 8717866000 या 6266681551 पर संपर्क किया जा सकता है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version