रायपुर: पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Pt. JNM) रायपुर के नेत्र विभाग (Ophthalmology Department) का गौरवमयी इतिहास और दशकों पुरानी यादें उस समय जीवंत हो उठीं, जब विभाग के पूर्व छात्रों के लिए पहली बार एलुमनी मीट का आयोजन किया गया।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में देश-विदेश में सेवाएं दे रहे 50 से अधिक दिग्गज नेत्र विशेषज्ञों ने शिरकत की।
गुरुजनों का सम्मान और स्मृतियों का पुनरागमन
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वरिष्ठ गुरुजनों का सम्मान रहा। पूर्व छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ:
- डॉ. पी.के. मुखर्जी
- डॉ. सुषमा वर्मा
- डॉ. ए.के. चंद्राकर
- डॉ. एस.एल. आदिले
- डॉ. एम.एल. गर्ग
- प्रथम बैच के छात्र डॉ. ओ.पी. बिल्लौरे
- वर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ. निधि पांडे
का विशेष सम्मान किया गया। वक्ताओं ने विभाग के स्थापना काल (1963) से लेकर अब तक के सफर को याद किया।
विभाग की विकास यात्रा पर चर्चा
वर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ. निधि पांडे ने विभाग के गौरवशाली इतिहास और इसकी प्रगति की विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यक्रम में बताया गया कि डॉ. डी.एस. भटनागर (प्रथम विभागाध्यक्ष) से लेकर डॉ. आई.एम. शुक्ल और अन्य वरिष्ठों के कार्यकाल में विभाग ने चिकित्सा जगत में नए आयाम स्थापित किए।
रायपुर मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग के छात्र आज न केवल भारत बल्कि सात समंदर पार भी अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके हैं।”
विशिष्ट उपस्थिति
कार्यक्रम में नवसारी (गुजरात) के रोटरी आई इंस्टीट्यूट के पूर्व निदेशक डॉ. ओ.पी. बिल्लौरे विशेष रूप से शामिल होने पहुंचे। बिलासपुर से आए डॉ. मदन देशपांडे ने गुरुजनों के सम्मान की कमान संभाली।
कार्यक्रम की रूपरेखा:
- स्वागत भाषण: डॉ. मनीष श्रीवास्तव
- संचालन: डॉ. अरशद सिद्दीकी
- आभार प्रदर्शन: डॉ. दिनेश मिश्र
इन विशेषज्ञों की रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में डॉ. बी. सार्वा, डॉ. बलराम, डॉ. आनंद देशपांडे, डॉ. यू. तिवारी, डॉ. एल.सी. मढ़रिया, डॉ. प्रदीप जैन, डॉ. कीर्ति भाटिया, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. संतोष पटेल, डॉ. दिलीप लालवानी सहित बड़ी संख्या में चिकित्सा जगत के नामी चेहरे उपस्थित थे।