नववर्ष 2026: रायपुर पुलिस सख्त; DJ पर पूरी तरह प्रतिबंध, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं

By Pallav

रायपुर | राजधानी रायपुर में नववर्ष के स्वागत के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार, 29 दिसंबर 2025 को एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने शहर के होटल, रेस्टोरेंट, कैफे और बार संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों के लाइसेंस निरस्त किए जा सकते हैं।

आयोजन के लिए लेनी होगी पूर्व अनुमति

एसएसपी ने निर्देश दिया कि नववर्ष पर किसी भी कार्यक्रम के आयोजन के लिए पुलिस से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। संचालकों को कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों की संख्या, सेलिब्रिटी और कार्यक्रम के स्वरूप की पूरी जानकारी देनी होगी। साथ ही, सभी संस्थानों में CCTV कैमरे और पर्याप्त संख्या में सुरक्षा गार्ड तैनात करना अनिवार्य कर दिया गया है।

DJ पर लगा प्रतिबंध, 10 बजे के बाद संगीत बंद

ध्वनि प्रदूषण को लेकर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है।

• शहर में होने वाले किसी भी कार्यक्रम में DJ पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

• रात्रि 10:00 बजे के बाद किसी भी प्रकार का साउंड सिस्टम बजाने की अनुमति नहीं होगी।

• माननीय न्यायालय द्वारा निर्धारित ध्वनि मानकों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शराब और नशीले पदार्थों पर कड़ी नजर

शराब परोसने और नशे के सेवन को लेकर पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है:

• बिना वैध लाइसेंस के शराब परोसने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

• सार्वजनिक स्थानों या गाड़ियों के भीतर बैठकर शराब पिलाने पर संचालकों पर केस दर्ज होगा।

• यदि किसी संस्थान में सूखा नशा या अन्य अवैध नशीले पदार्थ पाए गए, तो उसका लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जा सकता है।

12:30 बजे तक बंद करने होंगे आउटर के संस्थान

आउटर क्षेत्र के बार, होटल, ढाबा और फार्म हाउस के लिए समय सीमा तय कर दी गई है। इन सभी को नववर्ष की रात 12:00 से 12:30 बजे के बीच अनिवार्य रूप से बंद करना होगा। साथ ही, संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे क्षमता से अधिक पास जारी न करें ताकि भगदड़ या अव्यवस्था की स्थिति न बने।

सड़कों पर रहेगा पहरा: ब्रेथ एनालाइजर से होगी जांच

31 दिसंबर की रात रायपुर पुलिस वीआईपी रोड सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाएगी। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों (Drink and Drive) की पहचान के लिए ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग किया जाएगा। यातायात बाधित करने वाली पार्किंग पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी

इस बैठक में एएसपी कीर्तन राठौर (ग्रामीण), डी.आर. पोर्ते (पश्चिम), विवेक शुक्ला (नवा रायपुर), सीएसपी ईशु अग्रवाल, क्राइम डीएसपी संजय सिंह सहित अन्य थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने आम जनता और संचालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन कर शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष का स्वागत करें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version