रायपुर/कोरबा:
सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश ने संगठन का विस्तार करते हुए समाज के कर्मठ युवा समाजसेवी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। समाज के प्रांताध्यक्ष रमेश यदु ने कोरबा जिले के दीपिका निवासी श्री अनूप यादव को युवा प्रकोष्ठ का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
नियुक्ति पत्र जारी करते हुए प्रांताध्यक्ष रमेश यदु ने कहा कि अनूप यादव पिछले कई वर्षों से लगातार समाज हित में सक्रिय हैं। उन्होंने बिना किसी पद या दायित्व के भी समाज के रीति-नीति के तहत उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनकी इसी निष्ठा और सामाजिक गतिविधियों को देखते हुए वरिष्ठ सामाजिक प्रमुखों की सहमति से उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।
नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अनूप यादव अब युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री परमेश्वर यादव के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत करने और युवाओं को जोड़ने का कार्य करेंगे।
इस नियुक्ति पर समाज के संरक्षक श्री बिसराराम यादव, श्री मधुसूदन यादव (पूर्व सांसद), श्री द्वारिकाधीश यादव (विधायक), श्री रामकुमार यादव (विधायक) सहित महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती धनमती यादव और अन्य पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
