रायपुर । पिछले कुछ दिनों से सोशल मिडिया व वैब मिडिया के द्वारा एक सूचना प्रसारित हो रही है जिसमें छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को अप्रैल माह में बदलकर दूसरा मुख्यमंत्री बनने की बातें कही जा रही है, जो कि निराधार व निंदनीय है ।

अभिनव भारत छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक प्रकाश नारायण शुक्ल ने उल्लेख करते हुए कहा है कि 25 वर्ष के युवा छत्तीसगढ़ को भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व ने दूर दृष्टि का परिचय देते हुए सरल-सहज एवं अनुभवी नेता के रूप में र्वमान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का चयन किया है। अपने दो वर्षों के कार्यकाल में मुख्यमंत्री जी ने सुशासन का परिचय देते हुए महतारी वंदन जैसी महती योजनाएँ महिलाओं के आर्थिक सहयोग हेतु सफलतापूर्वक चला रहे हैं। इसी क्रम में उनके द्वारा सौर ऊर्जा के माध्यम से निःशुल्क बिजली योजना प्रारंभ की गई है और साथ ही जनजातीय समाज के विकास के लिये प्रतिबद्ध दीखती है व नक्सली उन्मूलन के कार्य भी प्रशंसनीय हैं जिससे बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के वनवासी समुदाय मुख्य धारा में आकर विकास की ओर अग्रसर होंगे । अतः वर्तमान मुख्यमंत्री के कार्यों से छत्तीसगढ़ सहित बस्तर व सरगुजा के आदिवासी बहुल क्षेत्रों को एक सशक्त नेतृत्व प्राप्त हुआ है। जिसके लिये भाजपा का उच्च नेतृत्व बधाई का पात्र है। अतः ऐसी किसी भी नेतृत्व बदलने वाली चर्चा को विराम देते हुए उक्त मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, आगे भी आने वाली सरकार का नेतृत्व करेंगे ऐसी अपेक्षा हम भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश के संगठन से करते हैं और जो कोई भी इन अफवाहों के माध्यम से षडयंत्र कर रहे हैं वो सशक्त आदिवासी नेतृत्व को पचा नहीं पा रहे हैं, सीधे शब्दों में आदिवासी विरोधी हैं ।