संस्कारधानी राजनांदगाँव में आज एक भव्य ये एवं ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला, जब छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ रमन सिंह ने सैकड़ों व्यापारिक संगठनों की उपस्थिति में स्वदेशी संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
कैट और स्वदेशी जागरण मंच द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह यात्रा 27 नवंबर 2025 से -21दिसंबर 2025 तक पूरे प्रदेश में भ्रमण कर जन – जागरण का एक विराट अभियान बनकर उभरेगी ।
कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बॉर्ड ( भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर परवानी तथा स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक श्री जगदीश पटेल ने बताया कि यात्रा को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है और प्रत्येक जिला इकाई में इसका अभूतपूर्व एवं भव्य स्वागत आयोजित किया जाएगा ।
स्वदेशी संदेश को जन जन तक पहुँचाने का संकल्प श्री परवानी एवं श्री पटेल ने कहा कि यह यात्रा प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘ स्वदेशी के पुनर्जागरण’ के आह्वाहन को प्रदेश के प्रत्येक शहर ,क़स्बे और बाजार तक पहुँचाने का माध्यम है ।
यात्रा के दौरान प्रदेश के प्रमुख नगरों में स्वदेशी बेचो – स्वदेशी ख़रीदो अभियान,
आत्मनिर्भर भारत पर सेमिनार ,
स्वदेशी उद्यमिता पर कार्यशालाए,
युवाओं , महिलाओं एवं उपभोक्ताओं हेतु विशेष सम्मेलन,
आयोजित किये जाएंगे जिनमें व्यापारियों के साथ साथ समाज के विभिन्न वर्गों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी
स्वदेश को जनांदोलन का रुप देने की पहल इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नें सदैव यह संदेश दिया है कि “जब देशवासी लोकल के लिए वोकल होगें, तभी भारत आत्मनिर्भर बन सकेगा । ““ छोटे व्यापारी,कारीगर और उद्यमी ही भारत की वास्तविक सक्ति है।”
विचारों से प्रेरित होकर कैट एवं स्वदेशी जागरण मंच ने अन्य प्रमुख संगठनों के सहयोग से स्वदेशी संकल्प यात्रा को एक मज़बूत और व्यापक जन आंदोलन में परिवर्तित करने का संकल्प लिया है ।
कार्यक्रम में व्यापक भागीदारी इस अवसर पर कैट,स्वदेशी जागरण मंच ,युवा कैट ,महिला कैंट , ट्रांसपोर्ट कैट ,राजनंदगांव जिला इकाई सहित अनेक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जिससे कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप में संपन्न हुआ. निम्नांकित पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर परवानी, जगदीश पटेल , जीवत बजाज, शंकर बजाज अवनीत सिंह, राजेन्द्र खटवानी, अनिल बरदिया शरद अग्रवाल, राजेश डागा, सूरज खण्डेलवाल,राजेश वेद, राजा माखीजा, संजय तेजवानी, नेमीचंद देवांगन, राजू भंसाली, संतोष अग्रवाल कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, आवतराम तेजवानी, मेश जैन, अशोक पांडे, सुनील मूंदड़ा, बृजकिशोर सुरजन, भाग चंद गिड़िया, राजेंद्र लड्ढा, अशोक मोदी ,गुरुमुख दाश वाधवा ,अशोक बिंदल ,संजय रिजवानी ,नरेश तालरेजा बसंत चितलागिया ,मुकेश आहूजा अशोक अग्रवाल ,सोहन देवांगन ,विनोद जैन ,रूबी गरचा ,दयालदास बजाज ,रवि वाधवानी ,सागर चितलगिया ,मुकेश आहूजा ,भावेश अग्रवाल ,हेतल भोजानी ,लक्ष्मण लाहिया ,गगन लड्ढा, सूरज बुधदेव, महेश खंडेलवाल ,रमेश डागा ,प्रतीक अग्रवाल ,गिरधानी पंजवानी अमित खंडेलवाल ,संजय लड्ढा ,लोकेश अग्रवाल, सुनील उबरनी ,घनश्याम वाधवानी ,नथमल ,अर्जुन वाधवानी ,जैनाम वैध ,आकाश चोपड़ा, मनोज करंडे ,नवीन हरिहरणों, विकास खण्डेलवाल ,सागर गोलछा ,राहुल जयसवाल, नितेश मोटवानी ,आशीष शुक्ला ,राम ठक्कर, सुरेंद्र सिंह बग्गा ,आदित्य भूतड़ा ,गगन धरुवानी अमित पटेल ,इकबाल अजीज ,दलजीत सिंह बग्गा ,सशांक अग्रवाल ,पराग बुद्धजन ,अमीन मेनन ,सैबी बग्गा ,ओमप्रकाश डागा ,विजयलालवानी ,नंदूलाल पंजवानी नरेश वाधवानी ,राजेश मोटवानी ,सुरेश ककवानी, दीपेश पटेल ,अशोक सोनी ईश्वर सोनी, मोदी वैद ,दीपक विधानी ,नीलेश मूंदड़ा ,नागेंद्र तिवारी ,नरेश माखीजा, कांति पटेल ,रतनदीप सिंह भारत ,भूषण गुप्ता ,विजय पटेल ,विक्रांत राठौर ,शैलेंद्र शुक्ला ,हिमांशु शुक्ला ,सुरेश वाशवानी हर्ष वर्धन गुप्ता ,नितिन नागदेव, मधु अरोड़ा ,शालू, डॉ जया दिवेदी ,नवीन शर्मा ,बंटी शर्मा ,संजय भारद्वाज ,देवीलाल मिलन ,विजेंद्र सुमन, मुथा शंकर त्रिपाठी ,नीरज शर्मा ,चिराग यादव ।
