राजनांदगांव में डॉ रमन सिंह ने किया स्वदेशी संकल्प यात्रा का भव्य शुभारंभ

By Pallav

शहर में आज आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सुदृढ़ करने वाली एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत हुई। स्वदेशी जागरण मंच एवं कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) द्वारा आयोजित “स्वदेशी संकल्प यात्रा” का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भगवा ध्वज दिखाकर किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। यात्रा का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना, स्थानीय व्यापारियों को सशक्त बनाना और विदेशी सामानों की निर्भरता कम करके देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है। कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति और स्वदेशी भावना से ओतप्रोत रहा।

स्वदेशी से आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त”— डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भारत की प्रगति और आत्मनिर्भरता का मूल मंत्र स्वदेशी अपनाना है। उन्होंने बताया कि भारत के व्यापार, कृषि और लघु उद्योगों को मजबूती देने के लिए देशवासियों को स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा “स्वदेशी से विकसित छत्तीसगढ़, स्वदेशी से विकसित भारत… यह केवल नारा नहीं बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है।” डॉ. सिंह ने देश के बाज़ारों में विदेशी सामानों की बढ़ती मौजूदगी पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए, तो लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा, छोटे उद्योग मजबूत होंगे और देश आर्थिक रूप से और सशक्त बनेगा।

व्यापारियों और जनता का उत्साह स्वदेशी जागरण मंच और CAIT के इस संयुक्त आयोजन में बड़ी संख्या में व्यापारी, युवा और महिलाएं शामिल हुईं। हाथों में तख्तियां लेकर यात्रा में शामिल लोगों ने स्वदेशी अपनाने और विदेशी सामानों का बहिष्कार करने का संदेश दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल राजपूत, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और कई व्यापारी संगठन भी इस यात्रा में शामिल हुए।

राजनांदगांव से शुरू, अन्य जिलों में भी पहुंचेगी मुहिम आयोजकों ने बताया कि यह यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनजागरण अभियान है। राजनांदगांव से शुरू हुई यह पहल आने वाले दिनों में प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोजित की जाएगी। उद्देश्य है— हर घर तक संदेश पहुंचाना कि स्थानीय उत्पाद अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकता है। यात्रा के अंत में स्वदेशी जागरण मंच और CAIT की ओर से उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे दैनिक जीवन में यथासंभव स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन ने स्पष्ट संकेत दिया कि राजनांदगांव के लोग स्वदेशी अभियान को लेकर गंभीर हैं और इस मिशन को आगे बढ़ाने में उत्साहपूर्वक योगदान देंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version