गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार कृतसंकल्पित: शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव

By Pallav

(बालोद)प्रदेश के स्कूली शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधि, विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि राष्ट्र व समाज के विकास के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। गजेन्द्र यादव ने कहा कि शिक्षा की महत्ता एवं प्रासंगिकता को समझते हुए केन्द्र व राज्य सरकार देश के नौनिहालों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा ठोस रणनीति बनाकर इस दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे है। आने वाले कुछ समय में ही इसका सार्थक परिणाम हमें देखने को मिलेगा। स्कूली शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरूर के नवनिर्मित शाला भवन के लोकार्पण अवसर पर अपना विचार व्यक्त कर रहे थे।

वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने कुल 01 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित शाला भवन का फीता काटकर विधिवत् लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर गुरूर में डोम सहित कला मंच, सायकल स्टैण्ड तथा प्रार्थना स्थल में डोम निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने स्वामी आत्मानंद शासकीय कन्या उत्कृष्ट विद्यालय गुरूर के प्रार्थना स्थल में डोम निर्माण करने की घोषणा की। कार्यक्रम में विधायक संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप साहू, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि यशवंत जैन एवं चेमन देशमुख सहित पूर्व विधायक प्रीतम साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव सहित एसडीएम रामकुमार सोनकर, जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू एवं अन्य अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर स्कूली शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने नवरात्रि के पावन अवसर पर गुरूर वासियों को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन के सौगात मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गजेन्द्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान कर देश को शिक्षा के क्षेत्र में सिरमौर बनाने हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने हेतु जो शिक्षा प्रणाली लागू की है उसे दुनिया के 13 देशों द्वारा अपने-अपने देशो में लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुजरात माॅडल का अध्ययन करने हेतु मैं अभी हाल में ही गुजरात गया था। उस दौरान मुझे गुजरात के उत्कृष्ट शिक्षा माॅडल का निकट से अवलोकन करने का अवसर प्राप्त हुआ। वहाँ पर इसरो के सेटेलाईट के माध्यम से स्कूली बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके अंतर्गत जिन स्कूलों में उस कालखंड में संबंधित विषय के शिक्षक उपलब्ध नही होने पर सेटेलाईट के माध्यम से बच्चों को उस विषय का अध्यापन कराया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य में गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु 8वीं तक के कक्षाओं में बोर्ड परीक्षा अनिवार्य की जा रही है। इस नई व्यवस्था के तहत राज्य के पहली से आठवीं तक के बच्चों का अनिवार्य रूप से परीक्षाएं ली जाएगी। इसके अलावा हम कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी शालाओं में अनिवार्य रूप से ई-कक्षाएं संचालित करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में राज्य में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा नालंदा परिसरों में स्कूली विद्यार्थियों के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े युवा-युवतियों को ई-कोचिंग के माध्यम से उच्च स्तरीय कोचिंग सुविधा भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने जीवन के प्रत्येक क्षेत्रो में प्रगति के लिए शिक्षा को अत्यंत आवश्यक बताते हुए बच्चों को समझाईश दी कि ’जो पढ़ेगा, वही आगे बढ़ेगा’।
इस अवसर पर विधायक संगीता सिन्हा मंत्री बनने के पश्चात् बालोद जिले के पहले आगमन पर स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। संगीता सिन्हा ने शाला के प्रमुख मांगों की ओर शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव का ध्यान आकृष्ट करते हुए उन्हें पूरा करने की मांग भी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि यशवंत जैन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जीएसटी के माध्यम से देश वासियों का भार को कम करने के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। समारोह में स्वागत भाषण संस्था के प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट भी किया गया। जिसका शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने भूरी-भूरी सराहना की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version