हाइवे पर मौत का तांडव : भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, 43 घायल

By Pallav

नेशनल हाइवे 34 के घटाल गांव, आरनिया क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक ट्रेक्टर ट्रॉली को ऑयल कंटेनर ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब 43 लोग घायल हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम और एसएसपी समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लग गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा भोर में करीब 3 बजे हुआ है.

बताया जा रहा है कि मृतकों में 6 साल बच्चा, 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु कासगंज से जाहरबीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं ने ट्रॉली को डबल डेकर बना दिया था. ट्रॉली के बीच में लकड़ी लगाकर उसे दो हिस्सों में बांट दिया गया था, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसमें बैठ सकें.

जानकारी के मुताबिक सभी मृतक कासगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जिसमें ईयू बाबू (40) रामबेटी (65), चांदनी (12) घनीराम (40), मोक्षी (40) शिवांश (6), योगेश (50) और विनोद (45) शामिल हैं.

हादसे में 10 घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. कंटेनर का ड्राइवर फरार हो गया. कंटेनर में धान की भूसी भरी थी. बताया जा रहा है कि बच्चे भी सब सो गए थे, तभी अचानक पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर ट्राली के परखच्चे उड़ गए. बच्चे दर्द से चीख रहे थे.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version