Nसरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार रायपुर में आज दिनांक 16 अगस्त 2025 दिन शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती आशीष शुक्ला (द रेडियेंटवे स्कूल के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष एवं शिक्षिका) विशेष अतिथि डॉ कल्पना चौबे (पी,एच, डी, अर्थशास्त्र लेखिका एवं वक्ता) श्री प्रकाश सिंह ठाकुर (मां सरस्वती बाल कल्याण समिति के सचिव ) श्री राघवेन्द्र ठाकुर (मां सरस्वती बाल कल्याण समिति के सदस्य) डॉ अजय कुलश्रेष्ठ (मां सरस्वती बाल कल्याण समिति के सदस्य) श्री अशोक कुमार देवांगन (बालक विभाग के पूर्व प्राचार्य एवं वर्तमान में प्रांतीय परीक्षा प्रमुख) श्री विनोद कुमार पांडेय (बालक विभाग के पूर्व प्राचार्य ) श्री किशोर तारे (साहित्यकार एवं इतिहासकार) श्रीमती उत्तरा वर्मा (बालिका विभाग के प्राचार्या) श्री गिरीश चंद्र वर्मा (बालक विभाग के प्राचार्य ) समस्त आचार्यगण एवं अभिभावकगण एवं पूर्व छात्र उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त अतिथियो द्वारा कृष्ण जी की आरती एवं मां सरस्वती, भारत माता एवं ओम के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वन्दना के साथ हुआ।उसके बाद समस्त भैय्या बहनो द्वारा श्रीकृष्ण पर आधारित भजन, नृत्य, गीत,गरबा नृत्य, प्रस्तुत किए उसके बाद अभिभावको का मटका फोड़ का भी आयोजन किया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को अतिथियो द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
इस कार्यक्रम में राधा कृष्ण वेशभूषा में शिशु विभाग से लगभग 30 भैय्या बहन उपस्थित रहे सभी भैय्या बहनो को अतिथियो द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। उसके बाद कक्षा द्वादश के भैय्याओ द्वारा दही हांडी किया गया जो कि एक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें भैय्या बहनो के साथ आचार्यों एवं अभिभावको ने भी जमकर लुप्त उठाया। उसके बाद विद्यालय के प्राचार्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर प्रसाद वितरण के साथ समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृतिक प्रमुख श्रीमती आशा राजपूत एवं बहन सुमन साहु और फाल्गुनी निषाद कक्षा एकादश के द्वारा किया गया।