सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार रायपुर में शत् -प्रतिशत रहे 5वीं और 8वीं के परिणाम

By pallav

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार रायपुर के कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम शत्-प्रतिशत रहा। कक्षा आठवीं में बहन प्रिया पटेल 96% अंक के साथ प्रथम, बहन प्रकृति गिरी 95% द्वितीय और बहन खुशबू वर्मा 92.3% तृतीय रहे।

इसी प्रकार कक्षा 5वीं में बहन ओमेशवरी यादव 93% अंक के साथ प्रथम, बहन प्रगति गिरी 90% द्वितीय, बहन बरखा नायक 87.5% तृतीय रहे। विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त आचार्य एवं दीदीयो ने मेधावी विद्यार्थियो को बधाई दी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version