दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में छह साल की बच्ची की हत्या मामले में स्थिति अनकंट्रोल हो गई है। बच्ची के परिजनों ने शव को लेकर मोहन नगर थाने का घेराव कर दिया है। परिजन शव को लेकर थाने के सामने बैठ गये हैं। गुस्साएं लोगों का कहना हैं कि जो आरोपी है उसे वो पब्लिक के हवाले कर दें। लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस लगातार आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रही है लेकिन तनाव शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।हत्या के मामले में कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस जब इन लोगों को पकड़कर थाने लाई तो आक्रोशित लोगों ने संदेहियों पर हमला करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच हल्की झूमाझटकी हुई। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है और पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है।
पोस्टमार्टम जांच में चौकाने वाले खुलासेपोस्टमार्टम जांच के दौरान पता चला है कि बच्ची के पूरे शरीर को आरोपियों ने सिगरेट से दागा और बच्ची के प्राइवेट पार्ट को भी चोट पहुंचाया गया। पुलिस ने मामले में बच्ची के एक रिश्तेदार को भी हिरासत में लिया है। जानिए पूरी घटनामृत बच्ची के परिजनों के मुताबिक, 6 साल की बच्ची बीते रविवार 6 अप्रैल की सुबह 8ः30 बजे कन्या भोज के लिए निकली थी। सुबह 10 बजे तक वो दिखाई दी, फिर अचानक गायब हो गई। परिजनों ने देर शाम तक तलाश किया, लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को खोजना शुरू किया। इसी दौरान मोहल्ले के किसी ने जानकारी दी कि बच्ची का शव एक कार के अंदर है। बच्ची के चेहरे, गले और पूरे शरीर पर चोट और जलाने के निशान थे।