छत्तीसगढ़ में जल्द ही भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय होना है। कई युवा नेताओं ने दावेदारी की है
जिसमे मुख्य रूप से रायपुर से प्रशांत सिंह ठाकूर, बस्तर से सुश्री दीपिका शोरी, बिलासपुर से सन्नी केशरी, भिलाई से उपाकार चंद्राकर, है! सभी ने अपने आप को सबसे सशक्त दावेदार बताया पद हासिल करने दिल्ली समेत राज्य के सत्ता संघठन के नेताओ से संपर्क को साधने निकले*