सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या/बालक सरस्वती विहार रायपुर में आज महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जयंती के उपलक्ष्य में गणित मेला का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि श्री व्यास दुबे( सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर) विशेष अतिथि श्री महेश कुमार वरू (पूर्व प्राचार्य,पं रामदयाल तिवारी उच्चतर माध्यमिक शाला रायपुर) डॉ अर्चना असत्कार (असिस्टेंट प्रोफेसर साइंस कालेज रायपुर) श्री तेज देवांगन (के,पी,एस, स्कूल के शिक्षक ) अध्यक्षता डॉ सुश्री ईरावत भूषण परगनिहा (सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार के प्राचार्या) उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना के साथ हुआ उसके बाद विद्यालय के भैय्या बहनो द्वारा गणित के विविध प्रयोगो पर माडल बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया साथ ही चार्ट, रंगोली प्रतियोगिता, चित्र कला प्रतियोगिता, प्रश्नमंच प्रतियोगिता, आदि विषयो पर रूचि पूर्वक भाग लिया।
उसके बाद मुख्य अतिथि ने गणित के नियमो पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्या डॉ सुश्री ईरावत भूषण परगनिहा ने सभी अतिथियो को धन्यवाद ज्ञापन कर शांति पाठ के साथ कार्यक्रम को समापन किया गया। यह जानकारी हमे विद्यालय के आचार्य श्री नेतराम शर्मा ने दी।