सरकारी बस ने 30-40 वाहनों को मारी टक्कर, पैदल यात्रियों को कुचला, 7 की मौत-35 घायल

By pallav

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार रात एक दर्दनाक बस हादसा हुआ. एक सरकारी बस तेज रफ्तार से मुंबई के घनी आबादी वाले इलाके कुर्ला में घुस गई. तेज रफ्तार बस ने इस दौरान कई लोगों को रौंद दिया. आखिर में बस एक बिल्डिंग के आरसीसी कॉलम से टकराने के बाद रुक गई. लेकिन बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल ढह गई. इस बीच बस ने 100 मीटर के दायरे में 40 वाहनों को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.सवाल यह है कि इतने बड़े हादसे के पीछे की वजह क्या है? क्या यह हादसा ड्राइवर के नशे में होने की वजह से हुआ या फिर बस के ब्रेक फेल हो गए? वहीं, इस हादसे की कोई सटीक वजह अब तक पता नहीं चल पाई है.

घटना के वक्त मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि बस ड्राइवर नशे में था. वहीं, डीसीपी जोन 5 गणेश गावड़े ने कहा कि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच जारी है.पूरे घटनास्थल पर भगदड़ मच गईयह घटना सोमवार रात 9:50 बजे हुई. यह दुर्घटना मुंबई के पश्चिम कुर्ला इलाके में एल वार्ड के सामने अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के पास एसजी बारवे रोड पर हुई. तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हालत में इस भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस गई, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बस ने 100 मीटर की दूरी में 30-40 अलग-अलग तरह के वाहनों को टक्कर मारी. जिससे सड़क पर और वाहनों में बैठे कुछ लोग घायल हो गए. चारों तरफ चीख-पुकार मच गई.सरकारी बस का नंबर MH-01, EM-8228 है. यह बेस्ट की इलेक्ट्रिक बस थी जो कुर्ला स्टेशन से अंधेरी की ओर जा रही थी. बस भीड़भाड़ वाले इलाके में 100 मीटर तक लोगों और दूसरे वाहनों को टक्कर मारती रही. इससे कई लोग घायल होकर सड़क पर गिर गए. आखिरकार बस एक इमारत से टकराने के बाद रुकी. पूरे घटनास्थल पर भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version