बिलासपुर। अंबिकापुर- बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में गुमगा गांव के पास रविवार की सुबह सड़क हादसे में कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई है। सभी युवक रायपुर के चंगोराभाटा के रहने वाले बताए जा रहे है। स्कोडा रैपिड कार में सवार पांचों युवक मैनपाट जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग पांच बजे उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुमगा के पास अदानी गेस्ट हाउस के समीप नेशनल हाईवे-130 में तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी।
कार में पांच लोग सवार थे जिनमें चार की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था जिसे तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर में ले जाया गया। लेकिन हालात गंभीर होने के कारण उसे अम्बिकापुर रिफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उसने भी दम तोड़ दिया।
इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ा। क्षतिग्रस्त कार से शवों को निकालने में घंटों लग गए। मृत युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। कार सवार लोगों के नाम दिनेश साहू, संजीव, राहुल बताये गये हैं। दो के नाम का पता नहीं चल सका है। ये सभी चंगोराभाठा रायपुर के हैं। ये घर से जगदलपुर जाने के लिए निकले थे। कैसे अंबिकापुर मैनपाट का रुख किए किसी को पता नहीं है। पुलिस ने घर वालों को सूचना दे दी है।