राजधानी रायपुर में के नए रायपुर में बने नंदनवन जंगल सफारी में बस चालक, वाहन चालक और सभी गाइड आज से हड़ताल पर है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जंगल सफारी में बस खरीदी के लिए टेंडर निकाला जा रहा है , उसके तहत जिसकी बस होगी वो अपनी सुविधा अनुसार ड्राइवर और गाइड रखेंगे।
जिसके कारण वहां के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी की रोजी रोटी छिन जाएगी वे सभी कर्मचारी लगभग पिछले 10 सालों से नहीं काम कर रहे हैं। संगठन के द्वारा यह भी बताया गया है जी सभी कर्मचारी नया रायपुर के प्रभावित क्षेत्र के बच्चे है।
कर्मचारियों की मांग है कि अगर ac बस खरीदनी है तो विभागीय रूप से बस खरीदी जाए, ताकि आने वाले समय में प्लेसमेंट और ठेका कंपनी से बचा जा सके ।