दुर्ग में एक उपभोक्ता ने आरोप लगाया है कि बैंक से उसके गहने गायब हो गए हैं. यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है. बैंक में जाने पर पता चला कि लॉकर से गहने गायब हैं. भिलाई के सिविक सेंटर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर से 8 लाख रुपए का सोना गायब होने की बात सामने आई है. पीड़ित उपभोक्ता और उसका परिवार इस केस को लेकर अब पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचा है.बैंक लॉकर से आठ लाख का सोना गायब: बैंक लॉकर से आठ लाख रुपये के सोने के जेवरात के गायब होने का मामला सामने आया है. धनतेरस के दिन उपभोक्ता सिविक सेंटर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर से अपने जेवरात और सोना को लेने गया था. जिसके बाद पीड़ित परिवार भिलाई के थाने में शिकायत लेकर पहुंचा है. पूरे केस में पीड़ित परिवार ने जांच की मांग की है.बैंक के लॉकर से सोना गायब (ETV BHARAT)बैंक से सुरक्षित और कोई जगह नहीं होता है. इसलिए हम लोगों ने सोने के जेवरात और सामान को बैंक के लॉकर में रखा था. इसके बावजूद बैंक के लॉकर से सामान कैसे गायब हो गया. इसके बारे में बैंक अधिकारी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. पीड़ित परिवार ने बैंक की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े किए हैं: स्वाति लुनिया, प्रार्थी
पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर से सोना गायब होने की सूचना दी गई, हर पहलू की जांच की जा रही है. बैंक के अधिकारी और लाकर के मालिक से भी पूछताछ की गई है: सुखनंदन राठौर, एडिशनल एसपी इस पूरे केस में अब पुलिस के पास मामला जा पहुंचा है. दोनों पक्षों से पूछताछ कर पुलिस केस की जांच में जुट गई है. बैंक के कर्मियों को भी पुलिस ने जांच के लिए बुलाया है.