सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार में क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव का भव्य आयोजन मुख्यमंत्री होंगे शमिल।

By pallav

सरस्वती शिशु मंदिर कन्या/ बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार रायपुर में दिनांक 23 अक्टूबर 2024से 25 अक्टूबर 2024 तक क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस महोत्सव में 17 विधाए शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, तबला वादन, मूर्तिकला, व्यक्तिगत गीत, एकल भजन, रंगोली, चित्र कला, निबंध, तात्कालिक भाषण, मानम प्रथमाक्षरी, कथा कथन, प्रश्नमंच, गीता पाठ , आचार्य पत्र वाचन,है। जिसमें चार प्रांत छत्तीसगढ़ प्रांत, महाकौशल प्रांत, महाकौशल प्रांत, मध्य भारत प्रांत के कुल 600 भैय्या बहन इस महोत्सव में अपना प्रदर्शन प्रस्तुत करेंगे।

इस महोत्सव के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय (मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ) अध्यक्ष माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल (सांसद लोकसभा रायपुर) विशेष अतिथि माननीय श्री भालचंद रावले (क्षेत्रीय संगठन मंत्री मध्य क्षेत्र), माननीय श्री राजेश मूणत (विधायक रायपुर पश्चिम), माननीय श्री मोतीलाल साहू (विधायक रायपुर ग्रामीण) माननीय श्री पुरंदर मिश्रा ( विधायक रायपुर उत्तर) माननीय श्री महेश बैस (पूर्व व्यवस्थापक सरस्वती विहार (माननीय श्री शशीकांत फड़के,(अ ,भा.,सह संयोजक ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा) माननीय श्री विवेक सक्सेना (प्रादेशिक सचिव सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर) इस महोत्सव का उद्देश्य भैय्या बहनो को अपनी क्षमताओं को विकसित करने और अपने लक्ष्यो को प्राप्त करने के लिए प्रेरणा स्वरुप यह आयोजन प्रतिवर्ष विद्या भारती मध्य क्षेत्र के तत्वावधान मे सम्पन्न होता है। यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्या डॉ सुश्री ईरावत भूषण परगनिहा के मार्गदर्शन से विद्यालय के आचार्य श्री नेतराम शर्मा ने दी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version