गृह मंत्री शाह का बड़ा ऐलान, मुहर्रम और ईद पर दिए जाएंगे 2 फ्री सिलेंडर, महिलाओं को 18000 और सबको 500 यूनिट बिजली फ्री

By pallav

जम्मू कश्मीर में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार (21 सितंबर) को जम्मू पहुंचे. इस दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ा ऐलान किया. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘ईद और मुहर्रम के मौके पर 2 गैस के सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.’

मेंढर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,’जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार ने 90 के दशक से लेकर अब तक दशहतगर्दी फैलाई है. वहीं, नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से दशहतगर्दी को समाप्त किया है. यहां के युवाओं के हाथ में पत्थर की जगह लैपटॉप दिया है.

जम्मू-कश्मीर में खत्म होने वाला है तीन परिवारों का शासनगृहमंत्री अमित शाह ने कहा,’ ये चुनाव, जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन समाप्त करने वाला है. अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार इन तीनों परिवारों ने यहां जम्हूरियत को रोक कर रखा था. अगर 2014 में मोदी जी की सरकार न आती तो पंचायत, ब्लॉक, जिले के चुनाव नहीं होते.

मोदी सरकार में OBC, पिछड़ों, गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को मिला आरक्षण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा,’मोदी के आने बाद ओबीसी, पिछड़ों, गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण मिला. जब मैंने बिल पेश किया, तो फारूक अब्दुल्ला की पार्टी ने विरोध किया और यहां गुर्जर भाइयों को भड़काना शुरू किया. जब मैं राजौरी आया था, तब मैंने वादा किया था कि हम गुर्जर भाइयों के आरक्षण को कम नहीं करेंगे और पहाड़ियों को भी आरक्षण देंगे और हमने आपना वो वादा निभाया.

शाह ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का कहना है कि हम आरक्षण समाप्त करेंगे, जबकि, बीजेपी कह रहे हैं कि हम प्रमोशन में भी गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण देंगे.PM मोदी ने युवाओं के हाथ से छीना पत्थर अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने युवाओं के हाथ से पत्थर छीना है. उन्होंने कहा कि, फारुख अब्दुल्ला लंदन में छुट्टी मनाते थे, जब यह आतंक फैलाता था, ये लोग कहते है हम आरक्षण खत्म करेंगे, लेकिन हमारी सरकार रिजर्वेशन देने काम करेंगी. गृहमंत्री ने आगे कहा कि

18 हजार रुपया महिलाओं के खाते में आएंगे. जबकि, ईद पर 2 सिलेंडर देंगे. इसके अलावा हम 500 यूनिट फ्री देंगे.

जम्मू कश्मीर में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार (21 सितंबर) को जम्मू पहुंचे. इस दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ा ऐलान किया. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘ईद और मुहर्रम के मौके पर 2 गैस के सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.’

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version