120KM रफ़्तार , अचानक मच गई चीख पुकार , रेलवे अधिकारी ने बताया कैसे और क्यो हुआ ट्रेन हादसा ?

By pallav

झारखंड के जमशेदपुर में आज सुबह करीब 4 बजे भीषण ट्रेन हादसा हुआ। मुंबई-हावड़ा मेल (12810) अचानक पटरी से उतर गई और साथ वाले ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गई, जो पहले से पटरी से उतरी हुई थी।

हावड़ा मेल की करीब 18 बोगियां पटरी से उतरीं। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है और 20 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हुए हैं।हादसा जमशेदपुर जिले के चक्रधरपुर शहर में राजखरसवां और बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ। हादसे की पुष्टि करते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर DCM आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम SP आशुतोष शेखर दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। GRP, CRPF, NDRF, जिला पुलिस, रेलवे और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मिलकर बचाव अभियान चलाय

तेज स्पीड के कारण बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसापश्चिमी सिंहभूम SP आशुतोष शेखर ने बताया कि हादसे की जांच करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन प्रबंधक मोहम्मद रेहान से बात की गई तो उन्होंने झारखंड में ट्रेन हादसा होने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि हादसा इसलिए हुआ, क्योंकि डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी पहले से ही पटरी से उतरी हुई थी। हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को रेड सिग्नल दिया गया था, लेकिन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन अपनी स्पीड समय रहते कम नहीं कर पाई।अचानक ब्रेक लगने से बोगियां पटरी से उतर गईं। डाउन लाइन पहले से प्रभावित थी और अब अपलाइन भी प्रभावित हो गई है। इस वजह से कई बिलासपुर जोन से चलने वाली 2 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ीं। 7 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। टाटा-इतवारी एक्सप्रेस कैंसल हुई है। राउरकेला, गीतांजली और अहमदाबाद एक्सप्रेस का रूट पर बदला गया है। पायलट और लोको पायलट की लापरवाही का खामियाजा ही पैसेंजरों और अन्य लोगों को भुगतना पड़ा है।

झारखंड में 6 महीने में तीसरा ट्रेन हादसाबता दें कि झारखंड में पिछले 6 महीने में यह तीसरा ट्रेन हादसा हुआ है, जो रेलवे की सुविधाओं पर सवाल उठा रहा है। अब से पहले 28 फरवरी 2024 को ट्रेन हादसा हुआ था। जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच ट्रेन डिरेल हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। इससे पहले 18 जनवरी 2024 को गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ था। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो होने से उत्कल एक्सप्रेस ने पटरी क्रॉस कर रहे लोगों को कुचल दिया था। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई

https://twitter.com/i/status/1818123575070801976

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version