बिलासपुर हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी! पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

By pallav

छत्तीसगढ़ के सबसे संवेदनशील और सुरक्षित इलाकों में से एक, बिलासपुर हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से मंगलवार को पूरे सिस्टम में हड़कंप मच गया। यह धमकी सीधे हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर एक ईमेल के जरिए दी गई, जिसमें कोर्ट परिसर में अमोनियम सल्फर बेस्ड आईईडी लगाने की बात कही गई थी। जैसे ही यह ईमेल कोर्ट प्रशासन को मिला, तुरंत इसकी जानकारी प्रोटोकॉल अफसर द्वारा पुलिस अधिकारियों को दी गई और पूरे इलाके को घेरकर सघन जांच अभियान शुरू कर दिया गया।

कोर्ट परिसर में मौजूद थे जज, वकील और पक्षकारमंगलवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में समर वेकेशन के बाद कामकाज की शुरुआत हुई थी। इस दौरान कोर्ट परिसर में जजों के साथ वकील और पक्षकार भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। ऐसे में धमकी भरे मेल (CG High Court Bomb Threat) की खबर मिलते ही अफरातफरी मच गई। सुरक्षा व्यवस्था को तुरंत सख्त कर दिया गया और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से परिसर की गहन जांच की गई, लेकिन राहत की बात ये रही कि वहां से कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version