2 दिन पहले सांसद बनी कंगना रनौत तो पड़ा एयरपोर्ट पर थप्पड़, देखें वीडियो।

By pallav

हिमाचल में मंडी से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने की खबर सामने आई है. उनके साथ ये दुर्भाग्यपूर्ण वाकया चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ है. वह जब सिक्योरिटी चेकइन पर थीं तो CISF की कर्मी ने उन्हें थप्पड़ मारा. CISF की जवान को हिरासत में लिया गया है.

 

दिल्ली पहुंची कंगना रनौत

कंगना रनौत दिल्ली पहुंच चुकी हैं और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह को उन्होंने घटना के बारे में जानकारी दी है. कंगना का दावा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कर्टन एरिया में कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उनसे बहस की और उन्हें थप्पड़ मारा. सिपाही कुलविंदर को सीओ कक्ष में हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ द्वारा सीसीटीवी की जांच की जा रही है.

 

‘किसी को हाथ उठाने का हक नहीं’

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत से हुई बदसलूकी मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा ‘किसी को किसी पर हाथ उठाने का हक नहीं है.’

 

Share This Article
Exit mobile version