स्वदेशी जागरण मंच, रायपुर महानगर का विचार वलय संपन्न हुआ*

By pallav

 

 

आज दिनांक 18 मई 2024, शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वदेशी जागरण मंच महानगर इकाई द्वारा पुनः विचार वलय प्रारंभ किया गया ।

 

आज के विचार वलय का विषय था “स्वावलंबी भारत अभियान”

 

विचार विलय की शुरुआत भारत माता एवं श्रद्धेय दतोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से प्रांत संयोजक श्री जगदीश पटेल, सहसंयोजक श्रीमती शीला शर्मा, स्वावलंबी भारत अभियान की प्रांत सह समन्वयक महिला श्रीमती सुमन मुथा, प्रांत विचार विभाग प्रमुख डॉ मंजरी बक्शी एवं महानगर संयोजक डॉक्टर अनुराग पांडे जी के द्वारा किया गया ।

मंच संचालन श्री मावजी भाई पटेल द्वारा किया गया ।

 

आज का विषय स्वावलंबी भारत अभियान पर मंचस्थ महानुभावों ने अभियान की विस्तृत जानकारी जैसे कब, कहां, कैसे अभियान प्रारंभ हुआ । अभियान का स्ट्रक्चर, अभियान की कार्य पद्धति, स्वाबलंबन केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

 

विचार वलय में महानगर के श्री सुब्रत चाकी, श्री दिग्विजय भाकरे, श्री जी आर जगत, श्री वर्धमान सुराना, श्री एस के शर्मा, श्री बिहारी होतवानी, श्री अश्विन प्रभाकर, डॉ राकेश मिश्रा, CA प्रवीण साहू, श्री गजेन्द्र मिश्रा, श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती सुमनसिंह, श्रीमती नंदनी ठाकुर सहीत बड़ी संख्या में बंधू/भगिनी उपस्थित रहे ।

 

कार्यक्रम का समापन डॉक्टर ईला गुप्ता द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ किया गया । जागरण मंच, रायपुर महानगर का विचार वलय संपन्न हुआ*

 

आज दिनांक 18 मई 2024, शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वदेशी जागरण मंच महानगर इकाई द्वारा पुनः विचार वलय प्रारंभ किया गया ।

 

आज के विचार वलय का विषय था “स्वावलंबी भारत अभियान”

 

विचार विलय की शुरुआत भारत माता एवं श्रद्धेय दतोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से प्रांत संयोजक श्री जगदीश पटेल, सहसंयोजक श्रीमती शीला शर्मा, स्वावलंबी भारत अभियान की प्रांत सह समन्वयक महिला श्रीमती सुमन मुथा, प्रांत विचार विभाग प्रमुख डॉ मंजरी बक्शी एवं महानगर संयोजक डॉक्टर अनुराग पांडे जी के द्वारा किया गया ।

 

मंच संचालन श्री मावजी भाई पटेल द्वारा किया गया ।

 

आज का विषय स्वावलंबी भारत अभियान पर मंचस्थ महानुभावों ने अभियान की विस्तृत जानकारी जैसे कब, कहां, कैसे अभियान प्रारंभ हुआ । अभियान का स्ट्रक्चर, अभियान की कार्य पद्धति, स्वाबलंबन केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

 

विचार वलय में महानगर के श्री सुब्रत चाकी, श्री दिग्विजय भाकरे, श्री जी आर जगत, श्री वर्धमान सुराना, श्री एस के शर्मा, श्री बिहारी होतवानी, श्री अश्विन प्रभाकर, डॉ राकेश मिश्रा, CA प्रवीण साहू, श्री गजेन्द्र मिश्रा, श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती सुमनसिंह, श्रीमती नंदनी ठाकुर सहीत बड़ी संख्या में बंधू/भगिनी उपस्थित रहे ।

 

कार्यक्रम का समापन डॉक्टर ईला गुप्ता द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ किया गया ।

Share This Article
Exit mobile version