स्वदेशी मेला राजनंदगांव-2024 का भव्य शुभारंभ ।

By pallav

 

 

स्वदेशी जागरण मंच की इकाई भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला, राजनंदगांव- 2024 का 16 फरवरी 2024 को स्टेट स्कूल मैदान, राजनांदगांव में भव्य शुभारंभ किया गया जो 22 फरवरी 2024 को संपन्न होगा ।

मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमर परवानी जी, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश ताम्रकार विभाग संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अतिथि के रूप में श्री जगदीश पटेल, प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, श्री विष्णु साव,संरक्षक स्वदेशी मेला,श्रीमती बसंत लता निर्वाणी संरक्षक स्वदेशी मेला , स्वावलंबी भारत अभियान प्रांत सह समन्वयक श्रीमती सुमन मुथा, मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री नरेन्द्र ठाकुर, श्री सुब्रत चाकी प्रबंधक सीबीएमडी, श्री योगेश बागड़ी सचिव स्वागत समिति, श्री किशुन यदु मेला सहसंयोजक, श्री राजा मखीजा मेला सहसंयोजक की गरिमा में उपस्थिति में मेले का शुभारंभ किया गया ।

स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक श्री जगदीश पटेल ने कहा कि भारत के लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, गृह उद्योग और छोटे व्यापारी के स्वदेशी उत्पादों को एक स्थान पर उपलब्ध कराने का यह एक प्रयास स्वदेशी मेला है, जो पिछले 20 वर्षों से छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है।

मुख्य अतिथि श्री अमर परवानी जी ने मेले की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे ही आयोजनों के माध्यम से लघु उद्योग कुटीर उद्योग और गृह उद्योग के उत्पादों को विक्रय का अवसर प्राप्त हो रहा है और भारत 2047 में विकसित भारत के रूप में स्थापित होगा ।

 

उद्घाटन समारोह के इस अवसर पर राजनांदगांव जिला समन्वयक श्री राकेश ठाकुर, सह समन्वयक श्रीमती सुहासिनि क्षीरसागर, स्वदेशी जागरण मंच जिला संयोजक श्री राजकुमार शर्मा, सहसंयोजक श्री राकेश दुबे सहित जिला टीम के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

Share This Article
Exit mobile version