सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार रायपुर में मनाई गई सरस्वती पूजा और मातृ पितृ पूजन ।दिवस

By pallav

 

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार (बालक /बालिका ) रायपुर में आज दिनांक 14 फरवरी 2024 बसंत पंचमी को मां सरस्वती पूजन एवं मातृ पितृ पूजन का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 

 

कार्यक्रम का शुभारंभ गीत एवं भजन के साथ हुआ। तत्पश्चात् अनुष्ठान के पुरोहित के मंत्रोच्चारण के साथ विद्यालय के भैय्या बहनो ने अपने अपने माता पिता को विधि विधान से पूजा किया उसके बाद मां सरस्वती पूजन एवं हवन यज्ञ किया गया जिसमें यजमान विद्यालय के प्राचार्या डां सुश्री ईरावतभूषण परगनिहा एवं अभिभावक गण उपस्थित थे साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावको ने‌ अपने बच्चों को पट्टी पूजन भी करवाया।

 

 

उसके बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। यहां जानकारी हमे विद्यालय के आचार्य श्री नेतराम शर्मा ने दी

 

Share This Article
Exit mobile version