अब पुलिस शादियों में बजाएगी बैंड, कोई भी करवा सकता है बुकिंग, एक घंटे के देने होंगे इतने रुपए

By pallav

अक्सर आपने स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और बड़े सरकारी कार्यक्रमों में पुलिस बैंड की धुन को सुना होगा. हर राज्य की पुलिस का अपना एक बैंड होता है. जो सिर्फ खास मौकों पर बजाया जाता है लेकिन अगर अब पंजाब पुलिस का बैंड किसी शादी या फिर अन्य कार्यक्रमों में बजता हुआ दिखाई दे तो हैरान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि पंजाब के मुक्तसर जिले की पुलिस कुछ ऐसा ही करने वाली है. वो अब शादी समारोह या किसी भी फंक्शन में बैंड बजाती दिखाई देने वाली है.

मुक्तसर पुलिस की ओर से जारी हुआ सर्कुलर

मुक्तसर पुलिस की ओर से इसके लिए एक सर्कुलर जारी कर शहवासियों को इस बारे में सूचना दी गई है. जिसमें कहा गया है कि आप अपने घरेलू समारोह के लिए भी मुक्तसर पुलिस का बैंड बुक करवा सकते है. सर्कुलर के अनुसार कोई भी सरकारी या नीजी व्यक्ति पुलिस का बैंड बुक करवा सकता है.

 

 

मुक्तसर पुलिस की ओर से जारी हुआ सर्कुलर

मुक्तसर पुलिस की ओर से इसके लिए एक सर्कुलर जारी कर शहवासियों को इस बारे में सूचना दी गई है. जिसमें कहा गया है कि आप अपने घरेलू समारोह के लिए भी मुक्तसर पुलिस का बैंड बुक करवा सकते है. सर्कुलर के अनुसार कोई भी सरकारी या नीजी व्यक्ति पुलिस का बैंड बुक करवा सकता है.

 

क्या है पुलिस बैंड की बुकिंग का रेट

मुक्तसर पुलिस की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार पुलिस बैंड की बुकिंग के अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए है. जो कि प्रति घंटे के हिसाब से है. सरकारी कर्मचारियों को जहां एक घंटे की बुकिंग के लिए पांच हजार रुपए देने होंगे. वही प्राइवेट कर्मचारियों और आम लोगों से एक घंटे के सात हजार रुपए चार्ज किए जाएंगे. इसी तरह सरकारी कर्मचारी से हर अतिरिक्त घंटे के लिए 2,500 रुपये और जनता से 3,500 रुपये वसूले जाएंगे. इसके अलावा बुकिंग करने वाले से 80 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से गाड़ी का खर्च पुलिस लाइन से उस समारोह तक जाने के लिए चार्ज किया जाएगा. पुलिस बैंड की बुकिंग के लिए पुलिस कंट्रोल रूम या पुलिस लाइन में संपर्क किया जा सकता है, इसके अलावा बैंड बुकिंग के लिए एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है. 80549-42100 नंबर पर संपर्क कर बैंड बुकिंग किया जा सकता है.

 

युग न्यूज़ द्वारा दिए गए नंबर पर फोन करके इस खबर की पुष्टि भी की गई है।

 

Share This Article
Exit mobile version